जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छापेमारी की। ये छापे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का माहौल खराब करने की साजिश को रोकने और आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ मारे जा रहे हैं।
ये छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बदर तथा अन्य संगठनों और उनके सहयोगियों जैसे विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कैडर और उनके सहयोगियों के खिलाफ की जा रही हैं। घाटी में आम नागरिकों की हत्या के सिलसिले में एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। लोगों से पूछताछ भी की गई है।
एनआईए द्वारा कई सप्ताह से घाटी में छापेमारी की जा रही है। जिनके यहां छापे पड़े हैं, उन पर प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। ऐसे कई लोगों की प्रॉपर्टी जब्त की गई हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कश्मीर में स्थानीय तथा बाहरी राज्यों के लोगों की हत्याओं की वारदात के पीछे नए आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि टीआरएफ, पीएएफएफ और केएफएफ आदि छोटे समूहों को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठनों द्वारा खड़ा किया गया है। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved