img-fluid

जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर एनआईए के छापे

February 20, 2022

नई दिल्‍ली । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) आतंकी साजिश (Terrorist conspiracy) मामले में एनआईए (NIA) सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान (Jammu and Kashmir and Rajasthan) में कई जगहों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज (Many Incriminating Documents) , डिजिटल डिवाइस (Digital devices) , सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस (SIM Cards and Digital Storage Devices) बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, एनआइए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में आठ स्थानों पर तलाशी ली है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर जिले में तलाशी अभियान चलाया.

जम्मू कश्मीर आतंकी साजिश मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना और साजिश से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक इनके अलावा इस साजिश में उसके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज भी शामिल थे. एनआईए इस मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।


इससे पहले 16 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो अलग-अलग मामलों में कश्मीर घाटी में करीब 12 जगहों पर दबिश दी थी। यह कार्रवाई जम्मू के बठिंडी क्षेत्र से आईईडी की बरामदगी और लश्कर-ए-तायबा द्वारा युवाओं को गुमराह कर संगठन में शामिल करने से संबंधित है। इस दौरान सदिग्धों के परिसरों से कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को एनआईए की अलग-अलग टीमों ने जम्मू के बठिंडी इलाके से बरामद आईईडी मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर 9 जगहों पर दबिश दी। श्रीनगर जिले में 2 जगह, कुपवाड़ा में 2, अनंतनाग में 1, पुलवामा में 1, बांदीपोरा में 1, कुलगाम में 1 और बारामुला में 1 जगह पर कारईवाई की गई।

 

Share:

  • अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाके करनेवालों को समाज में रहने की अनुमति देना 'आदमखोर तेंदुए' को खुला छोड़ने के समान : न्‍यायालय 

    Sun Feb 20 , 2022
    नई दिल्‍ली । गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में 26 जुलाई 2008 को हुए 18 सिलसिलेवार बम धमाकों (18 Serial Blasts) पर दिए अपने फैसले में विशेष अदालत ने कड़ी टिप्पणी की है। विशेष अदालत (Special Court) ने कहा कि ये 38 दोषी मौत की सजा के हकदार हैं, ऐसे लोगों का समाज में रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved