
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की घोषणा के एक दिन बाद ही भारत की सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies of India) ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम को तैयार रहने को कहा गया है। यह टीम कभी भी राणा को लाने के लिए अमेरिका जा सकती है। इस प्रक्रिया के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी प्रशासन को दस्तावेज सौंप दिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि एक ‘समर्पण वारंट’ जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तीन सदस्यीय एनआईए की टीम में एक इंस्पेक्टर जनरल-रैंक के अधिकारी और एक डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल-रैंक के अधिकारी होंगे। वे अमेरिकी अधिकारियों से ‘समर्पण वारंट’ प्राप्त होने के बाद अमेरिका रवाना होंगे। टीम के सदस्य तहव्वुर राणा की कस्टडी एयरपोर्ट पर प्राप्त करेंगे और तुरंत भारत लौट आएंगे।
आपको बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है। वह वर्तमान में लॉस एंजिल्स की जेल में बंद हैं। उसका कनेक्शन पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से है। वह 2008 के मुंबई हमले का प्रमुख साजिशकर्ता था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।
प्रत्यर्पण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को राणा की तरफ से दोबारा दायर की गई समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद, जनवरी के अंत में एक NIA टीम को अमेरिका भेजने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने अतिरिक्त समय की मांग की थी। भारत सरकार द्वारा पहले ही कई आश्वासन पत्र भेजे गए थे, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षा और जेल में सुविधाओं के संबंध में और अधिक जानकारी की मांग की थी।
एक सूत्र ने कहा, “भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका के सवालों के जवाब दिए। पुलिस हिरासत में यातना, कानूनी सहायता, सुरक्षा व्यवस्था और तिहाड़ जेल में सुविधाओं के बारे में जानकारी शामिल थी।” सूत्रों ने बताया कि राणा के प्रत्यर्पण के बाद NIA उसे दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ करेगी और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसकी कड़ी सुरक्षा में निगरानी रखने के लिए अपने विभाग में सुरक्षा आकलन शुरू कर दिया है। राणा को एक उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा, जहां उसकी गतिविधियों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved