img-fluid

अमरावती हत्याकांड की जांच करेगी NIA, केंद्रीय गृहमंत्री ने दिए निर्देश

July 02, 2022


नई दिल्ली: उदयपुर की तरह महाराष्ट्र के अमरावती में दुकानदार की हत्या की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके निर्देश दिए हैं. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. अमरावती के दुकानदार उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि उमेश की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के विरोध में की गई थी. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


ये सभी आरोपी मुद्दसिर अहमद उर्फ सोनू राजा शेख इब्राहिम, शारुख पठान उर्फ बादशाहा हिदायत खान, अब्दुल तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम, शोहेब खान उर्फ बुरिया साबिर खान, अतिफ़ रशीद आदिल रशिफ, डॉ यूसुफ खान बहादुर खान.

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि कोल्हे को कथित तौर पर बीजेपी की नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उनकी हत्या की गई. उन्होंने एक टीवी डिबेट में मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी. मृतक उमेश कोहली के बेटे संकेत कोहले की शिकायत के बाद पुलिस ने 23 जून को दो आरोपी मुद्दसिर अहमद और 25 वर्षीय शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया था.

Share:

  • समय से पहले देश भर में एक्टिव मॉनसून, बारिश पर मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

    Sat Jul 2 , 2022
    नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सामान्य समय से 6 दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी अरब सागर के हिस्सों, गुजरात व राजस्थान के बाकी इलाकों में भी आज मॉनसून पहुंचने के साथ देश भर में छा गया है. IMD ने जानकारी दी कि देशभर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved