
अबुजा. नाइजीरिया (Nigeria) के सेंट्रल बेन्यू स्टेट (Central Benue State) के येलेवाटा (Yelevata) गांव में बंदूकधारियों (gunmen) के हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी. संगठन ने बताया कि हमला शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक जारी रहा.
20 करोड़ बच्चों के दर्द की अंतहीन दास्तां…
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि बेन्यू राज्य में हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और बंदूकधारी पूरी तरह से बेखौफ होकर लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. इन हमलों के कारण बड़े पैमाने पर लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं और चूंकि ज्यादातर पीड़ित किसान हैं, इसलिए इससे खाद्य सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है.
चरवाहों और किसानों के बीच रहता है तनाव
बेन्यू राज्य नाइजीरिया के मिडिल बेल्ट में स्थित है, जहां मुस्लिम बहुल उत्तर और ईसाई बहुल दक्षिण आपस में मिलते हैं. इस क्षेत्र में चरवाहों और किसानों के बीच जमीन के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से संघर्ष होता रहा है. चरवाहे अपने मवेशियों के लिए चरागाह की तलाश में रहते हैं, जबकि किसान खेती के लिए जमीन चाहते हैं.
पिछले महीने भी हुआ था हमला
इन झगड़ों को जातीय और धार्मिक तनाव और भी बढ़ा देते हैं. पिछले महीने भी संदिग्ध चरवाहों ने बेन्यू राज्य के ग्वेर वेस्ट जिले में हमले कर कम से कम 42 लोगों की हत्या कर दी थी. रिसर्च फर्म SBM इंटेलिजेंस के अनुसार, साल 2019 से अब तक इन हिंसक झड़पों में 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और करीब 22 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved