
अबुजा। एक तरफ जहां ट्विटर(Twitter) विश्वभर में बड़े नेताओं के अकाउंट (leaders’ accounts) पर कार्रवाई (Action) कर रहा है, वहीं कुछ देशों में उस पर भी तलवार लटक रही है। ऐसा ही मामला नाइजीरिया (Nigeria) में सामने आया है। सरकार ने ट्विटर(Twitter) पर अनिश्चतिकाल के लिए पाबंदी लगा दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved