img-fluid

Corona का खौफ, Bhopal- Indore में कल से लगाया जा सकता है Night curfew

March 13, 2021

  • संक्रमण दर में गिरावट नहीं होने पर कड़े उपाय लागू करने की तैयारी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को हर हाल में नियंत्रित कर रोकना है। इसके लिए सभी उपाय किए जाएँ। जन-जागरूकता अभियान (Public awareness campaign) चलाया जाए। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दर बढ़ती है तो सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। भोपाल और इंदौर जिले में रविवार या सोमवार से नाईट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने इन दोनों जिलों में सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नागरिकों को कोरोना (Corona) से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना (Corona) की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior), छिंदवाड़ा (Chindwara), बुरहानपुर (Burhanpur), खरगोन (Khargon), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), बेतूल (Betul), सागर (Sagar), रीवा (Rewa) और खंडवा (Khandwa) में विशेष रूप से पुलिस और नगर निगम (Nagar Nigam), नगर पालिकाओं के वाहनों से लोगों को मास्क (Mask) लगाने आदि सुरक्षात्मक उपाय करने तथा सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया जाए। कलाकारों के माध्यम से जगह-जगह पर प्रस्तुतियाँ दी जाकर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं। लोगों को बताया जाए कि यदि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ता है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश के अन्य जिलों में जरूरत होने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाकर जिले की परिस्थिति के मुताबिक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए।

श्रमिकों कीजांच कराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहार में अन्य प्रदेशों से मध्यप्रदेश के लिए श्रमिकों का आना शुरू हो गया है। श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं।

दुकानों पर बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों और 10 से अधिक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के प्रकरणों वाले जिलों में दुकानदारों को अपनी दुकान में कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे। दुकान के सामने रस्सी लगाई जाए। दुकान पर आने वाले ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी रखी जाए। ग्राहकों को सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क (Mask) लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। जो दुकानदार इन सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने विशेष सतर्कता बरती जाए। महाराष्ट्र से आने वाले वायुयान, ट्रेनों और बसों में आने वाले यात्रियों की थर्मल जाँच की जाए और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत मास्क और अन्य उपायों के लिए प्रेरित किया जाए। महाराष्ट्र से होने वाले आवागमन को सीमित करने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया।

Share:

  • Jammu Kashmir : शोपियां जिले से आतंकवादियों के 7 सहयोगी गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

    Sat Mar 13 , 2021
    शोपियां । जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) से सुरक्षाबलों (Security forces) ने आतंकवादियों (Terrorists) के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के ऐसे सहयोगियों को ओजीडब्ल्यू यानी ओवर ग्राउंड वर्कर (Over ground worker) कहा जाता है। पकड़े गये सभी आतंकी संगठन, हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से संबंधित हैं। आतंकियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved