
इंदौर। सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर ने कल रात अपनी दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त कर दिया। इसका कारण उड़ान का लेट होना और इंदौर एयरपोर्ट का जल्दी बंद होना बताया जा रहा है। कंपनी के लोगों का कहना है कि इंदौर एयरपोर्ट देर से आने वाली उड़ानों के लिए समय को एडजस्ट नहीं कर रहा है, वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी अपना शेड्यूल मेंटेन नहीं करती है और रोज उड़ानें लेट होने से एडजस्ट किया जाना संभव नहीं है। उड़ान के निरस्त होने के कारण इसमें बुकिंग कर चुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर की फ्लाइट रात 9.40 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 10.05 बजे वापस दिल्ली जाती है। लेकिन कल कंपनी ने दोनों ही उड़ानों को निरस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में किन्हीं कारणों से देरी से दिल्ली पहुंचा था। इसके कारण इंदौर आने में देरी की संभावना थी, जबकि इंदौर में 10.30 बजे रनवे बंद कर दिया जाता है। इसे देखते हुए यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए इस फ्लाइट को निरस्त घोषित कर दिया गया था। इस फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया गया था।
इस फ्लाइट के ज्यादातर यात्री आज यात्रा करेंगे। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी उड़ानें लेट हो जाती है, ऐसी स्थिति में प्रबंधन से अतिरिक्त समय मांगा जाता है, लेकिन समय ना मिल पाने के कारण उड़ानों को निरस्त करना पड़ता है। वहीं एयरपोर्ट के अधिकारी कहते हैं कि कंपनी की उड़ानें अकसर देरी से ही चलती हैं, ऐसी स्थिति में बार-बार रनवे का काम रोका नहीं जा सकता है। कंपनी और प्रबंधन के बीच इस खींचतान का खामियाजा आम यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। अकसर देरी होने पर इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved