मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) जब केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (film certification board) के अध्यक्ष थे तब कई बार वो विवादों में रहे थे। उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब को बिना कट्स के पास करने से मना कर दिया था। अब पहलाज ने उस विवाद को लेकर बात की है। साथ ही, पहलाज ने विवेक ओबेरॉय के उस बयान को लेकर भी बात की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो खुश हैं कि वो डिजिटल स्पेस में काम कर रहे हैं और उन्हें पहलाज निहलानी से डील नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने विवेक पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्हें अब फिल्में मिल भी नहीं रही हैं।
विवेक ने क्या कहा था?
पिंकविला के साथ खास बातचीत में पहलाज से विवेक के 2017 के बायन के बारे में सवाल हुआ। विवेक ने साल 2017 में कहा था कि वह डिजिटल स्पेस में काम करके खुश हैं क्योंकि इसका मतलब है कि उन्हें पहलाज निहलानी से निपटना नहीं पड़ेगा। ये बयान उन्होंने अपनी वेब सीरीज इनसाइड एज के प्रमोशन के दौरान दिया था। इस टिप्पणी पर बात करते हुए पहलाज ने कहा कि जब वो मुझसे मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं। अगर उन्हें अश्लीलता पसंद है तो वो अपनी पर्सनल लाइफ में करें।
उड़ता पंजाब के बारे में क्या बोले पहलाज निहलानी
वहीं, उड़ता पंजाब विवाद के बारे में बात करते हुए पहलाज निहलानी ने कहा कि फिल्म के को प्रोड्यूसर जीतेंद्र और बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सीबीएफस के ऑफिस आए थे। वो कट्स के साथ सीबीएफसी सर्टिफिकेट लेने को मान गए थे, लेकिन अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने प्रीमियर से छह दिन पहले तक रिलीज का विरोध किया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि फिल्म उतनी हॉट नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved