img-fluid

लालबाग में निखिल आडवानी की वेब सीरिज होगी शूट

June 13, 2025

  • जुलाई के पहले सप्ताह में आएगी टीम

इंदौर। लालबाग में एक बार फिर ‘लाइट, कैमरा… एक्शन’ की गूंज सुनाई पड़ सकती है। इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक निखिल आडवाणी की एक वेब सीरिज शूट होने की सुगबुगाहट है। जुलाई के पहले सप्ताह में टीम आकर शूट शुरू करेगी। इंदौर के अलावा महेश्वर में भी शूटिंग होगी। वेब सीरिज का नाम क्या होगा, कौन-कौन काम करेंगे इसे लेकर फिलहाल कुछ जानकारी आई नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि टीम यहां कुछ समय पहले आकर रैकी कर चुकी है और अनुमतियों का इंतजार किया जा रहा है।

लालबाग और महेश्वर शूटिंग की मुख्य लोकेशन होगी, लेकिन इंदौर के कुछ मशहूर स्थानों पर भी कुछ शॉट लिए जा सकते हैं। निखिल आडवाणी इसे लेकर तैयारियां कर रहे हैं। इंदौर की टीम ने भी इसके लिए अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सबकुछ तय हो जाने के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से शूटिंग शुरू हो जाएगी। लालबाग में फिलहाल रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते अनुमति मिलने के बाद खास सावधानियां रखनी होंगी।

[relo

लालबाग में शूटिंग का पहला मौका नहीं
ये पहला मौका नहीं होगा, जब लालबाग में शूटिंग होगी। इससे पहले भी यहां कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग हो चुकी है। 1950 में फिल्म ‘आन’ की शूटिंग दिलीप कुमार यहां कर चुके है। उसके बाद सनी देओल की ‘सिंह साब दि ग्रेट’ और 2018 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ भी 15 दिन के शेड्यूल के साथ शूट हो चुकी है। वेब सीरिज ‘चार्जशीट मर्डर’ और टीवी शो ‘सुन यार ट्राय मार’ भी लालबाग में ही शूट हुआ था। आखिरी शूट की बात करें तो हाल ही में यहां तमिल की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘महल’ शूट हो चुकी है। इस टीम ने दो बार में आकर शूट किया है।

पिछले एक साल में ये रहा प्रदेश का आंकड़ा
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक छोटे-बड़े 89 प्रोजेक्ट प्रदेश में शूट हो चुके हैं। वहीं पिछले पांच साल में 350 से ज्यादा फिल्म, वेब सीरिज और टीवी शो की शूटिंग हो चुकी है। इनमें कुछ डॉक्यूमेंट्री भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश की फिल्म पॉलिसी में बदलाव के बाद ये असर हुआ है। सबसे ज्यादा पसंद मांडू, महेश्वर, उज्जैन, इंदौर, ओरछा, भोपाल, सीहोर, ओंकारेश्वर जैसी जगह की जा रही है।

Share:

  • अग्रिबाण की खबर ने मचाया हडक़म्प, भोपाल ने भी मांगी रिपोर्ट, तो प्राधिकरण दफ्तर में हुई फाइलों की पड़ताल

    Fri Jun 13 , 2025
    210 एकड़ सुप्रीम कोर्ट आदेश से मिली, तो धारा 51 में संचालक ने छोड़ दी संस्था की जमीन संभागायुक्त ने तलब किए सारे रिकॉर्ड, सहकारिता से भी मांगी ज्योति गृह निर्माण की जानकारी इंदौर। रिंग रोड की योजना 97 में प्राधिकरण ने कुल 562 हेक्टेयर यानी लगभग डेढ़ हजार एकड़ जमीन शामिल की थी, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved