
रायसेन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इन दिनों लगातार युवतियों (Young Women) के रहस्यमयी ढंग से गायब (Missing) होने की घटनाओं से दिल दहल रहा है. रायसेन जिले (Raisen District) की निकिता लोधी (Nikita Lodhi) के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस (Police) और परिजनों (Family Members) की चिंता बढ़ा दी है. परिजनों ने बताया कि 18 साल की निकिता लोधी घर से कॉलेज की फीस जमा कराने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस CCTV और CDR के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है.
रायसेन जिले के गैरतगंज की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. आसपास रिश्तेदारों सहित सब जगह तलाश कर ली गई. इसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर निकिता की तलाश शुरू कर दी. इधर, घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान हैं. भोपाल, रायसेन सहित आसपास सभी जगह जाकर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं.
उन्होंने मध्य प्रदेश के DGP सहित सीएम डॉ. मोहन यादव से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पुलिस प्रशासन अर्चना तिवारी की तरह उनकी बेटी को भी गंभीरता से ढूंढ निकाले. इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और CDR खंगालना शुरू कर दिया है. परिजनों के मुताबिक, निकिता की कभी पंजाब तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में लास्ट लोकेशन पुलिस से बताई गई, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है. प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में उनका किसी से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved