img-fluid

निकिता लूथर ने लगाया मेकर्स पर यह आरोप, बोलीं-‘स्क्रिप्टिंग की गई है ताकि किसी को…’

July 15, 2025

मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) जीतकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सभी को चौंका दिया। क्योंकि शो का यह पहला सीजन था इसलिए इस पर तमाम तरह के सवाल भी उठाए गए, किसी ने इसे स्क्रिप्टेड बताया तो किसी ने कहा कि उर्फी जावेद वाला सीक्वेंस पहले से प्लान्ड था। अब शो की कंटेस्टेंट रहीं प्रोफेशनल पोकर प्लेयर निकिता लूथर ने कहा है कि गेम भले ही स्क्रिप्टेड नहीं था, लेकिन शो की एडिटिंग जरूर स्क्रिप्टेड रही है। निकिता यह सीजन उर्फी जावेद के साथ बतौर इनोसेंट जीती हैं और प्राइज मनी आधी-आधी बांटी गई थी।


निकिता लूथर ने गेम पर लगाए आरोप
निकिता लूथर ने टू-फिल्मी के साथ बातचीत में बताया कि जहां शो स्क्रिप्टेड नहीं था वहीं एडिटिंग के साथ काफी ज्यादा छेड़छाड़ की गई है। ताकि अपने हिसाब से चीजों और किरदारों को दिशा दी जा सके। निकिता ने बताया कि कैसे शो में उनके गेम प्लान को पूरी तरह दबा दिया गया और इस बारे में अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि उन्हें छठवें दिन से ही इस बात का शक था कि पूरब झा ट्रेटर हैं, लेकिन उनके इस शक को किसी भी एपिसोड में नहीं दिखाया गया है।
‘स्क्रिप्टिंग की गई है ताकि किसी को…’

निकिता की पूरब झा के साथ फाइनल एपिसोड में काफी जबरदस्त टक्कर हुई थी और इसे भी एडिटिंग में हटा दिया गया है। ये सारी बातें बताते हुए निकिता लूथर ने कहा कि एडिटिंग में भारी स्क्रिप्टिंग हुई है। ताकि किसी को हीरो दिखाया जा सके और बाकियों को हल्का रखा जा सके, जिसमें वह खुद भी शिकार बनी हैं। बता दें कि निकिता लूथर ‘द ट्रेटर्स’ की शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं। उन्हें एलनाज ने बाहर कर दिया था, लेकिन फिर कुछ एपिसोड बाद मेकर्स उन्हें वापस ले आए, इसके बाद वह गेम में बनी रहीं।

Share:

  • NEET-UG के 75 से ज्यादा छात्रों को हाई कोर्ट से झटका, दोबारा परीक्षा कराने की याचिकाएं खारिज

    Tue Jul 15 , 2025
    इंदौर । NEET-UG के 75 से ज्यादा छात्रों (Students) को हाई कोर्ट (High Court) से झटका लगा है। कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने की उनकी याचिकाएं खारिज कर दी। छात्रों ने कहा है कि वे हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील करेंगे। बता दें कि 4 मई को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved