img-fluid

Nikita Tomar के हत्यारों को उम्रकैद, धर्म परिवर्तन से मना करने पर कर दी थी हत्या

March 26, 2021

फरीदाबाद। निकिता तोमर हत्याकांड के मामले (Nikita Tomar Case) में हरियाणा के फरीदाबाद कोर्ट (Faridabad Court Verdict) में दोनों पक्षों की सजा को लेकर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट दोपहर 3:30 बजे दोषियों की सजा पर फैसला सुनाएगा। जान लें कि आज से ठीक 5 महीने पहले 26 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3:45 बजे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से लौट रही निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब 5 महीने बाद उसी समय उसके हत्यारों को सजा सुनाई जाएगी।

कोर्ट में दोषियों को फांसी देने की मांग : पीड़ित पक्ष ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। जबकि बचाव पक्ष ने उनकी उम्र को देखते हुए कम से कम सजा देने की मांग की है। निकिता तोमर हत्याकांड की सुनवाई फरीदाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। कोर्ट ने 24 मार्च, 2021 को मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को दोषी करार दिया था। जबकि मामले में तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया था। अजरुद्दीन पर आरोप था कि उसने तौसीफ और रेहान को हथियार सप्लाई किए थे।

निकिता तोमर की मां ने की ये मांग : कोर्ट का फैसला आने से पहले निकिता तोमर की मां ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि दोषियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए। इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। ऐसे अपराधी समाज में रहने लायक नहीं हैं। कम उम्र का हवाला देकर कोर्ट में दोषियों के लिए कम सजा की मांग करने पर निकिता की मां ने कहा कि अगर इन लोगों को फांसी नहीं होती है तो ये फिर से अपराध करेंगे। इसलिए मौत की सजा ही होनी चाहिए। कम उम्र का अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि निकिता की मां इस मामले की मुख्य गवाह हैं। उनके आंखों के सामने ही उनकी बेटी निकिता तोमर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

कोर्ट के फैसले के पहले निकिता के पिता ने क्या कहा? : वहीं निकिता के पिता ने कहा कि हमें भरोसा है फांसी का फैसला आएगा और इससे कम मंजूर भी नहीं है। पांच महीने हमारे रो-रोकर बीते हैं और बेटी का गम हमें जिंदगी भर रुलाता रहेगा।

Share:

  • ISSF World Cup: संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने स्वर्ण पर साधा निशाना

    Fri Mar 26 , 2021
    नई दिल्ली। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप (ISSF Shooting World Cup running at Karni Singh Shooting Range) में शुक्रवार को भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और तेजस्विनी सावंत (Tejaswini Sawant) ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्सड टीम इवेंट (50 Meter Rifle Three Position Mixed Team Event) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved