
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर टैरिफ (Tariff) बढ़ाकर दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट (Bitterness in Relationship) घोल दी है. ट्रंप नहीं चाहते हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदे और उन्होंने इसको लेकर चेतावनी भी दी थी. अब इस मामले की गंभीर को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस रिश्ते को समय रहते ठीक कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर चीन का मुकाबला करना है तो भारत के साथ संबंध अच्छे करने होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा, ”वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत करें. जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इस रिश्ते को ठीक किया जाना चाहिए. ट्रंप प्रशासन को भारत के साथ मतभेदों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. भारत और अमेरिका के रिश्ते परेशान करने वाले मोड़ पर पहुंच गए हैं.”
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भारत को भी सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, ”रूसी तेल के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को गंभीरता से लें और व्हाइट हाउस के साथ मिलकर इसका समाधान निकालें.” उन्होंने भारत की क्षमता और सप्लाई चेन को लेकर बात करते हुए कहा, ”भारत की क्षमता बहुत ज्यादा है. वह चीन की तरह बड़े पैमाने पर प्रॉडक्ट्स तैयार कर सकता है. खासकर वे चीजें जिन्हें आसानी से और जल्दी नहीं बनाया जा सकता, जैसे कि कपड़े, सस्ते फोन और सौर पैनल.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved