
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी अपकमिंग रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron ke Khiladi 11) का हिस्सा बनने जा रही हैं. शो की शूटिंग के लिए वह केपटाउन पहुंच गई हैं जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) काफी खुश नजर आ रही हैं और तस्वीरों के लिए पोज दे रही हैं. इन फोटोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल(Troll) किया गया जिसके बाद निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक पोस्ट लिखकर यूजर्स को जवाब दिया है.
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपनी इस्टा स्टोरी में लिखा, ‘कुछ बेवकूफ लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मेरी तस्वीरों पर कॉमेंट कर रहे हैं कि कुछ ही दिन पहले मेरे भाई की मौत हुई है, क्या मुझे शर्म नहीं आती मैं वहां जाकर एन्जॉय कर रही हूं. तो बेवकूफों मैं तुम्हें बता दूं कि मेरी खुद की भी जिंदगी है, मुझे भी खुश रहने का अधिकार है, अपने लिए नहीं तो अपने भाई के लिए. क्योंकि उसे अच्छा लगता था जब मैं खुश रहती थी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved