img-fluid

निक्की हत्याकांड : निक्की की बहन ने खोले कई राज, बोली-‘विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे…’

August 25, 2025

नोयडा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निक्की हत्याकांड (Nikki Murder case) ने देशभर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दहेज के लिए पति और ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति, सास-ससुर (Accused husband, mother-in-law and father-in-law) और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं।

‘निक्की से पीछा छुड़ाना चाहते थे’

निक्की की बहन कंचन ने बताया कि ससुराल वाले विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे। वो निक्की से पीछा छुड़ाना चाहते थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दहेज को लेकर शुरु हुई प्रताड़ना हत्या की साजिश में बदल गई और आखिरकार उन्होंने निक्की की जान ले ली। वो चाहते थे कि निक्की घर से चली जाए। मेरे साथ भी मारपीट की गई। मैं पूरे दिन बेहोश पड़ी रही।



एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में, अपनी पत्नी निक्की भाटी की दहेज के लिए हत्या के मुख्य आरोपी विपिन भाटी को उसके परिवार ने दिल्ली में एक अन्य महिला के साथ घूमते हुए पकड़ लिया था और तभी उसकी जमकर पिटाई की गई थी। मालूम हो कि 35 साल की निक्की को उसके ससुराल वालों ने उसके छोटे बेटे और बहन के सामने कथित तौर पर प्रताड़ित किया और आग लगा दी। उसके छह साल के बेटे ने बताया, “मेरी मां के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।”

प्रताड़ना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में निक्की को पीटा जाता, उसके बालों को पकड़कर घसीटा जाता और बाद में उसे आग लगाने के बाद सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए नीचे उतारा जाता दिखाया गया। इस घटना में निक्की की मौत हो गई। मामले में सबसे पहले आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि, शनिवार को अपराध स्थल पर ले जाए जा रहे विपिन को हिरासत से भागने की कोशिश में पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि जब उसे ज्वलनशील तरल पदार्थ की बोतलें बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने एक इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनने की कोशिश की। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने सिरसा चौराहे के पास भागने की कोशिश की। पुलिस ने गोली चलाई और एक गोली उसके पैर में लगी।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा, “हम यहां ज्वलनशील तरल पदार्थ की बोतलें बरामद करने आए थे, जिन्हें उसने महिला को आग लगाने के बाद फेंक दिया था। हमने बोतलें बरामद कर लीं, लेकिन उसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में, पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है… हमने थिनर की बोतलें बरामद कर ली हैं जिनका इस्तेमाल महिला को आग लगाने के लिए किया गया था।”

आरोपी विपिन ने क्या कुछ कहा?
निक्की के पिता की विपिन के लिए एनकाउंटर और मृत्युदंड की मांग के कुछ ही घंटों बाद यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा, “पुलिस ने सही काम किया। अपराधी हमेशा भागने की कोशिश करता है, और विपिन एक अपराधी था। हमारी मांग है कि बाकी अपराधी भी पकड़े जाएं।”

गोली लगने के बाद, विपिन ने दावा किया कि उसे कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई।” जब उससे पूछा गया कि क्या वह अपनी पत्नी को मारता था, तो उसने जवाब दिया, “पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते हैं। यह बहुत आम बात है।”

Share:

  • सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, बोली-'हीरोइन की नाभि पर बनाते थे सलाद'

    Mon Aug 25 , 2025
    मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म कर चुकीं एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से जुड़े अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की नाभि को लेकर बहुत ऑब्ससेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved