img-fluid

निकोलाई सनसारेव बने भारतीय एथलेटिक्स टीम के मध्य और लंबी दूरी के कोच

January 16, 2021

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय एथलेटिक्स टीम के मध्य और लंबी दूरी के कोच के रूप में बेलारिसियन कोच निकोलाई सनसारेव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 72 वर्षीय निकोलाई को सितंबर के अंत तक इस पद पर रहेंगे। इस बीच जुलाई-अगस्त माह में टोक्यो ओलंपिक भी होना है। वह 3000 मीटर स्टीपलचेयर अविनाश सेबल को कोचिंग देंगे, जिन्होंने पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही अन्य मध्य और लंबी दूरी के धावकों को भी ये प्रशिक्षण देंगे, जिनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अदिले सुमारिवाला ने सनसारेव की नियुक्ति की सराहना की और उम्मीद जताई कि इनका अनुभव मध्य और लंबी दूरी के भारतीय धावकों के प्रदर्शन को और बेहतर करेगा। उन्होंने कहा कि “अविनाश सेबल निकोलाई के साथ फिर से प्रशिक्षण लेना चाहता है और हमें उम्मीद है कि इससे उसे और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।”

अदिले सुमारिवाला ने कहा कि निकोलाई का भारत के साथ और हमारे मध्य और लंबी दूरी के धावकों के साथ वर्षों का अनुभव रहा है। उन्होंने ललिता बाबर जैसे एथलीटों की मदद की है, जिसने 2016 ओलंपिक खेलों में स्टीपलचेज़ में शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। इसके अलावा सुधा सिंह ने भी बेहतर परिणाम दिए थे।

उल्लेखनीय है कि सनसारेव पहली बार साल 2005 में भारतीय एथलेटिक्स से जुड़े थे। तब से लगातार उनके अनुभव और प्रशिक्षण का फायदा भारतीय खिलाड़ियों को मिला है। उनकी कोचिंग से कई एथलीट ने अपने हुनर को तराशा है, जिसमें पूजा श्रीधरन और कविता राउत का नाम प्रमुख है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंदौर दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम, 20 रुपये प्रति किलो फैट की वृद्धि

    Sat Jan 16 , 2021
    इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ (Indore Cooperative Milk Union) के संचालक मंडल द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में दुग्ध क्रय भाव मे वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। दुग्ध समितियों के दूध क्रय भाव में 20 रुपये प्रति किलो फैट की वृद्धि की गई है। इसके बाद नई दर 600 रुपये प्रति किलो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved