img-fluid

निरहुआ बोले.. जया बच्चन को बहुत जल्दी गुस्सा आता है, उन्होंने मुझे छड़ी से मारा था

September 25, 2025

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है और खूब सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा वह भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri films.) में भी काम कर चुके हैं। साल 2012 में वह फिल्म गंगा देवी में नजर आए थे जिसमें दिनेश लाल यादव(निरहुआ) (Dinesh Lal Yadav – Nirahua) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी साथ थे। अब निरहुआ ने सालों बाद बताया कि दोनों एक्टर्स के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस था। निरहुआ ने बताया कि बिग बी काफी काफी मस्ती-मजाक करते थे सेट पर, लेकिन जया बच्चन ने उन्हें छड़ी से मारा था।


बिग बी को लेकर क्या बोले
सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए निरहुआ ने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाला हूं तो बिल्कुल ब्लैंक था। मेरे लिए वे भगवान की तरह हैं। जब मैंने उन्हें अपने सामने देखा तो मुझे समझ ही नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करना है। लेकिन अमिताभ बच्चन काफी ग्रेट हैं। उन्हें एहसास हो गया था कि मैं नर्वस हूं इसलिए वह जोक मारने लगे ताकि मैं कम्फर्टेबल हो जाऊं।’

जया बच्चन ने जब मारा डंडे से
जया बच्चन के साथ काम करने पर वह बोले, ‘एक सीन था जहां मुझे अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था और जया बच्चन जो मेरी मां का किरदार निभा रही थीं, उन्हें मुझे मारना था एक छड़ी से। लेकिन एक्टिंग करने की बजाय उन्होंने मुझे सच में मारा। उन्होंने काफी जोर से मारा था और मुझे लग भी गई थी। उन्हें जल्दी गुस्सा आता है।’

निरहुआ ने आगे कहा, ‘उन्होंने कई बार मुझे मारा और मैंने कहा आप मुझे सच में मार रहे हो। उन्होंने कहा तो तुमने मेरी बहूं को क्यों मारा? मैंने कहा वो सिर्फ एक्टिंग है, लेकिन आप सच में मार रहे हो।’ निरहुआ ने आगे कहा, ‘शायद वो एक्सीडेंट हो, लेकिन मुझे काफी हर्ट हुआ। लेकिन आज भी मैं उसे आशीर्वाद की तरह लेता हूं। नहीं तो कितने लोगों को मौका मिलता है जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का।’

Share:

  • जिस फिल्म से कटा कार्तिक आर्यन का पत्ता, उसमें अब लीड हीरो होंगे विक्रांत मैसी

    Thu Sep 25 , 2025
    डेस्क: बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के साथ एक नए अवतार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कंफर्मेशन का ठप्पा लगाया है. विक्रांत पहली बार धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) की फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोस्ताना 2 में पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved