img-fluid

विश्‍व बैंक प्रमुख से बोलीं Nirmala Sitharaman, भारत में नहीं लगाएंगे बड़ा लॉकडाउन

April 14, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर के भयानक तेजी पकड़ने के बावजूद केंद्र सरकार की बड़े पैमाने पर लॉकडाउन(Lockdown) लगाने की योजना नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने विश्व बैंक (world Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpas)के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual meeting) में स्पष्ट किया कि सरकार बड़े पैमाने पर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाने जा रही है और केवल स्थानीय कंटेंनमेंट के जरिये महामारी से निपटने की योजना है।



वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने ट्वीट में कहा, ‘वित्त मंत्री ने महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए भारत की तरफ से उठाए जा रहे कदमों का ब्योरा विश्व बैंक प्रमुख के साथ साझा किया। इनमें जांच-तलाश-उपचार-टीकाकरण और उचित कोविड-19 व्यवहार की पांच स्तंभ वाली योजना भी शामिल है।’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘दूसरी लहर के साथ भी हम पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हम बड़े पैमाने पर लॉकडाउन नहीं करने जा रहे हैं। हम अर्थव्यवस्था को पूरी तरह अवरुद्ध नहीं करना चाहते। मरीजों का स्थानीय स्तर पर आइसोलेशन या घरों में लोगों को क्वारंटीन करने के तरीके हैं, जिनके जरिये संकट को संभाला जा सकता है। दूसरी लहर को संभाल लिया जाएगा। लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।’
विश्व बैंक की तरफ से कहा गया कि मालपास और वित्त मंत्री ने बैंक और भारत के बीच साझेदारी की अहमियत पर बात की। इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में सिविल सेवा और वित्तीय क्षेत्र में किए गए सुधारों, जल संसाधन प्रबंधन और स्वास्थ्य पर चर्चा भी शामिल रही।
इस दौरान भारत की कोविड-19 के खिलाफ प्रतिक्रिया के साथ देश की बड़ी घरेलू टीका उत्पादन क्षमताओं पर भी बात की गई। मालपास मानते हैं कि भारत का कोविड-19 टीका निर्यात क्षेत्र और पूरे विश्व के लिए बेहद अहमियत है और उन्होंने विश्व बैंक समूह की तरफ से देश को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Share:

  • कनाडा की कंपनी ने तैयार किया Nasal Spray, कोरोना वायरस को 99.99% खत्म करने का दावा

    Wed Apr 14 , 2021
    टोरंटो । कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में नेजल स्प्रे (Nasal Spray) कारगर हो सकता है. कनाडा (Canada) की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) ने नाक से डालने वाला ऐसा स्प्रे बनाने का दावा किया है, जो 99.99 फीसदी कोरोना वायरस खत्म कर देता है. कंपनी का कहना है कि ये नेजल स्प्रे न केवल संक्रमण को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved