मुंबई। सुरीली आवाज की धनी भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) निशा पांडेय (Nisha Pandey) अपने गाने के अलावा सिंपलीसिटी, फैशन सेंस (Simplicity, fashion sense) और डांस के लिए खूब जानी जाती हैं। इसकी झलक उनके के सोशल मीडिया (social media) प्रोफाइल से मिलती है, जहां वे काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी वीडियो साझा कहती रहती हैं। उनकी ज्यादातर तस्वीरें और वीडियोज भारतीय परिधान में ही होते हैं और उनके फैंस को उनका देसी ब्यूटी खूब भाता है। यही वजह है कि निशा पांडेय आए दिन अपने फैशन सेंस के साथ सुरीली आवाज को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
निशा पांडेय ना ही सिर्फ भोजपुरी जगत में बल्कि हर जगह उनके फैशन सेंस और बेबाकी के चर्चे होते रहते हैं। इन्होंने अब तक हिंदी में लगभग 30 से अधिक गाने आये हैं। निशा पांडे ने भोजपुरी सिनेमा के लिए कई गाने गाए हैं। निशा को ‘रजाऊ पतर हो जाईबा’ गाने से फेम मिला है। बीते कुछ माह पहले निशा ने यूपी में अखिलेश का झंडा लहरायेगा जैसे चुनावी गीत भी गाया था। इस गाने के रिलीज होने के बाद निशा पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved