img-fluid

Nisha Rawal बोली- हां, मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था, पर मैं साइको नहीं हूं

June 02, 2021

मुंबई। टीवी की मशहूर जोड़ियों में शुमार कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की शादी टूटने (Marriage breakdown) के कगार पर पहुंच चुकी है। कई दिनों से यह बात उठ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब पूरी बात जग जाहिर है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। निशा ने खुलासा किया है कि करण मेहरा (Karan Mehra) का दूसरी लड़की के साथ अफेयर (affair with another girl) चल रहा है, वहीं करण मेहरा (Karan Mehra) ने जमानत (Bail) के बाद दावा किया है कि निशा रावल (Nisha Rawal) की दीमागी हालत ठीक नहीं है और वह बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) का शिकार हैं। 31 मई की रात को निशा ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्‍टेशन में करण के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था। निशा ने मंगलवार देर शाम घर के बाहर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की है, निशा ने कहा, ‘हां, 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है, लेकिन मैं साइको नहीं हूं।’
निशा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बाइपोलर डिसऑर्डर किसी को भी हो सकता है। यह इमोशनल ब्रेकडाउन और डिप्रेशन की वजह से होता है। कभी- कभी जेनेटिक होता है। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगी, क्योंकि मुझे यह कहने में बिल्कुल भी शर्म नहीं है कि 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है। लेकिन मैं साइको नहीं हूं, यह एक मूड डिसऑर्डर है। आप सभी जानते हैं कि मैं अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कितनी ज्यादा सजग हूं। मैं एक क्रिएटिव कॉन्टेंट राइटर हूं। वीडियो बनाती हूं, लिखती हूं। मुझे इस बारे में कुछ साबित नहीं करना है।’



निशा कहती हैं, ‘2014 से पहले भी करण मुझे मारता था, लेकिन 2014 में जब मेरा मिसकैरेज हुआ था। उस वक्त करण का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वह कभी भी मेरा इमोशनल सपोर्ट नहीं बना। एक पति होने के नाते उनकी तरफ से मुझे किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता था। मिसकैरेज के बाद भी करण मुझे मारता था, गाली देता था, जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती थी वह नहीं होता था। वह मुझसे से अलग- थलग रहता था। ऐसे में मैं साइकायट्रिस्ट के पास गई।’
निशा आगे कहती हैं,’करण बहुत कंट्रोलिंग नेचर का है। वह मुझे जिम नहीं जाने देता था। वह मेरे थेरेपिस्‍ट के पास जाने के भी खिलाफ था। हालांकि मैं डॉक्टर के पास गई। जहां मुझे पता चला कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है।’
आपको बता दें कि निशा और करण ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है।

Share:

  • इस बार PF खाताधारकों के एकांउट में आएंगे ज्‍यादा पैसे, जानें क्‍यों?

    Wed Jun 2 , 2021
    नई दिल्ली। अगले महीने से PF खाते में ज्यादा पैसे आ सकते हैं. दरअसल, एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन employees provident fund organisation (EPFO) की तरफ से कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज को जुलाई अंत तक देने की घोषणा जल्द हो सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved