img-fluid

निशिकांत दुबे ने कहा- ‘प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को लगता है कि नेहरू पर उनका…’

July 29, 2025

डेस्क: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) मंगलवार को गांधी-नेहरू परिवार (Gandhi-Nehru Family) और कांग्रेस (Congres) पर भड़क गए. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति, देश और समाज इतिहास को भूलता है वो अपने आप को मिट्टी में मिला लेता है. इतिहास से सीखना चाहिए और वर्तमान में जीना चाहिए.

निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जी को लगता है कि नेहरू जी पर उनका एक स्टाम्प है. नेहरू जी आपके नाना, दादा हो सकते हैं. इस देश को वो पहले प्रधानमंत्री थे और उनके किए हुए कारनामे पर प्रश्न उठाने का मुझे पूरा अधिकार है.”


बीजेपी सांसद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “नेहरू जी ने Glimpses of World History नाम की एक किताब लिखी. इस किताब में नेहरू जी ने लिखा कि मोहम्मद गजनी ‘वॉरियर’ था. उसने हिंदुओं पर कोई जुर्म नहीं किया, ये Glimpses of World History में खुद मिस्टर नेहरू लिखते हैं. यही आज की मानसिकता है.”

निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तान को जिन्ना और लियाकत अली ने बनाया. उन्होंने कहा, “लियाकत अली ने अपनी आत्मकथा में लिखा है. जब नेहरू ने अपनी बहन विजयालक्ष्मी पंडित 1946 में मॉस्को का राजदूत बनाया तो उस चीज से लियाकत इतना दुखी हुआ, परिवारवाद से इतना दुखी हुआ कि उसने उसी दिन डिसाइड कर लिया कि जिस दिन भारत का विभाजन होगा मैं पाकिस्तान चल जाऊंगा और भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हो गया. वही परिवारवाद आज कांग्रेस को, इस देश को यहां तक ले आई है.”

Share:

  • Sonia Gandhi raised questions on foreign policy, PM Modi's silence on atrocities in Gaza is shameful...

    Tue Jul 29 , 2025
    New Delhi: Congress Chairperson Sonia Gandhi has expressed concern over the military blockade imposed by the Israeli Defense Forces (IDF) in Gaza and the situation there. She said that this blockade has made the situation in Gaza even more horrific, where people are struggling between life and death. In her article written for a reputed […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved