
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने गुरुवार को दावा किया कि मुंबई नगरपालिका (Mumbai Nagar Palika) में हिंदू मेयर (Hindu Mayor) बनेगा. उन्होंने कहा कि ये मेरा दावा है और हम इसी लाइन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘आई लव महादेव’ (I Love Mahadev) बोलने की जिसमें ताकत है, वही मेयर बनेगा.
नितेश राणे ने कहा कि आप देखो कितनी तेजी से डेमोग्राफी बदल रही है. ये ‘आई लव मोहम्मद’ बोलने वाले कहां से आते हैं? क्या हम पाकिस्तान के कराची या इस्लामाबाद में रहते हैं. आप बताओ.
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी तक मुंबई नगर निगम सहित कई नगर पालिकाओं में स्थानीय चुनाव कराने का निर्देश दिया है. निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हम ध्यान नही देंगे तो मुंबई में ‘आई लव मोहम्मद’ वाले मेयर बना लेंगे. आप देखो देश-दुनिया में क्या हो रहा है? बीएमसी में सीट बंटवारे का निर्णय आलाकमान ले रहे हैं. शिवसेना शिंदे को कितनी सीट मिलेगी. ये चर्चा में तय होगा, लेकिन एक बात साफ है कि हम किसी मुगल को मेयर नही बनने देंगे. हमारा प्रचार शुरू है.
उन्होंने कहा कि जो ‘आई लव महादेव’ का विरोध कर रहे हैं, वो देशभक्त मुसलमान नहीं हैं. एआर अंतुले हो या सलीम जकारिया ये सच्चे राष्ट्रभक्त मुसलमान थे. वो महाराष्ट्र के सीएम, मिनिस्टर बने, लेकिन आज जो कट्टरवादी हैं वो तो पाकिस्तान का गुणगान करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved