img-fluid

गडकरी का बड़ा दावा, बोले- ‘कारगिल में बना रहे एशिया की सबसे लंबी जोजिला टनल, पांच हजार करोड़ भी बचाए’

October 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) इन दिनों चेक गणराज्य के दौरे पर हैं। चेक गणराज्य में भारतीय मूल के समुदाय (Indian origin communities) से मुलाकात के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली की अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 (Urban Extension Road 2) जो कि एक रिंग रोड है, वह अगले दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि सामान्य तौर पर अगर आप दिल्ली से एयरपोर्ट जाएं तो अभी दो घंटे का समय लगता है लेकिन इस रोड के शुरू होने के बाद यह समय घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा।


जोजिला टनल एशिया की सबसे लंबी टनल होगी
गडकरी ने बताया कि मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए पहले साढ़े तीन घंटे लगते थे लेकिन वहां हमने अटल टनल बनाई, अब सिर्फ आठ मिनट में ये सफर तय हो जाता है। लद्दाख के लेह से रोहतांग पास जाने के लिए हम पांच टनल और रोड बना रहे हैं। साथ ही कारगिल के पास एक जोजिला टनल बना रहे हैं। जोजिला टनल एशिया की सबसे बड़ी टनल होगी, जो 11 किलोमीटर लंबी है। गडकरी ने बताया कि इस टनल के निर्माण पर हमने पांच हजार करोड़ की बचत की है। दरअसल उन्होंने बताया कि जोजिला टनल के निर्माण के टेंडर की अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ थी लेकिन टनल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अभी तक पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Share:

  • बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान, आमिर खान नहीं असल सुपरस्टार हैं दिलीप कुमार

    Mon Oct 2 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। जब भी सुपरस्टार्स की बात सामने आते हैं तो बीते दौर के कलाकारों में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और नए दौर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम लिया जाता है, लेकिन इन सितारों की हिट और फ्लॉप का लेखा जोखा निकाला जाए तो ये दोनों ही एक सितारे से पीछे हैं. बॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved