img-fluid

नीतीश में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है : जगदानंद सिंह

October 01, 2022


पटना । राजद बिहार के प्रमुख (Bihar RJD Chief) जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि नीतीश (Nitish) में देश का नेतृत्व करने की (To Lead the Country) क्षमता है (Has the Ability) । उनकी बड़े समाजवादी नेता की छवि है (He has the image of a Great Socialist Leader) । जगदानंद सिंह ने एक दिन पूर्व कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में तेजस्वी यादव को राज्य की जिम्मेदारी देंगे और इसके एक दिन बाद सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद कहा, “अगर नीतीश कुमार 2024 में देश का नेतृत्व करेंगे तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद दे देंगे। यह मेरा बयान है और इसमें कोई समय-सीमा नहीं है।”


उन्होंने कहा, “मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मैंने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के एक लोकप्रिय युवा नेता हैं और हर कोई उनकी ओर देख रहा है। उन्होंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया है और सीएम नीतीश कुमार ने इसे 20 लाख तक बढ़ा दिया है। महागठबंधन सरकार ने अब बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र देना शुरू कर दिया है। वह अपना वादा पूरा कर रही है।”

सिंह ने कहा, “.. एनडीए सरकार के तहत बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। उन्होंने बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी नहीं दी। अब हमने इसे शुरू किया है और बेरोजगारों को रोजगार दे रहे हैं .. हम उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद के साथ नौकरियों की पेशकश कर रहे हैं। यह लोगों की कमाई और क्रयशक्ति बढ़ाने में मदद करेगी।

सिंह के अलावा, एक अन्य राजद नेता भाई वीरेंद्र (मनेर के विधायक) ने भी कहा कि नीतीश कुमार जब केंद्र की राजनीति करेंगे तब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। जद (यू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सिंह के बयान का कोई मूल्य नहीं है। उन्होंने “हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। नीतीश कुमार 2025 और उसके बाद तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।”

Share:

  • मुकेश अंबानी ने कहा, 5G डिजिटल कामधेनु, देशभर में दिसंबर तक Jio की सर्विस

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्ली। देश में अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस (Ultra High-Speed ​​Internet Service) की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 (IMC) में 5जी सर्विस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निजी क्षेत्र की दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5जी मोबाइल सर्विस की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved