img-fluid

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से आ रहे दिल्ली, सरकार गठन के लिए दोनों खेमों में हलचल तेज

June 05, 2024


पटना. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के फाइनल नतीजे घोषित हो गए हैं और अब दिल्ली (Dehli) में नई सरकार (New government) बनाने की कवायद शुरू हो गई है. आज दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए (NDA) की बैठक हो रही है वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक (India Block) भी अपनी अहम बैठक करने जा रहा है. एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar)  कुछ देर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं. वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.


गिरिराज का तंज

वहीं नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक की तरफ से दिए जा रहे कथित ऑफर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने तंज कसते हुए कहा, ‘400 पार नारा था हमारा .. जीतना टुकड़े टुकड़े गैंग को सीट आया है वो है 231 .. और अकेले बीजेपी को 244 आया है .. वो लोग नीतीश जी को न्यौता दे रहे है तेजस्वी के लिए.बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम आशा के विपरीत होने पर उसकी समीक्षा की जाएगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में विकास का काम किया लेकिन आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं.’

बिहार में एनडीए को मिली 30 सीटें

आपको बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 12 जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 12-12 सीटें मिली हैं जबकि एनडीए की सहयोगी पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (S) को एक सीट मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 4 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को तीन और लेफ्ट पार्टी को दो सीटें मिली हैं. पूर्णिया की सीट निर्दलीय पप्पू यादव के खाते में गई है.

Share:

  • पीएम मोदी ने यूपी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी, जानिए चुनाव को लेकर क्या हुई बात

    Wed Jun 5 , 2024
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके 52वें जन्मदिन (birthday) पर बधाई दी है. 5 जून को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन होता है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि वह गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved