img-fluid

विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे नीतीश, ममता और अखिलेश से आज करेंगे मुलाकात

April 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में विपक्षी एकता (opposition unity) की मुहिम को आगे बढ़ाने तथा इसे और मजबूती देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलेंगे। नीतीश कुमार दोनों नेताओं से एक दिन में ही मुलाकात करने क्रमश: कोलकाता तथा लखनऊ पहुंचेंगे।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को विपक्षी एकजुटता के मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए दोनों पार्टियों के प्रमुखों से नीतीश कुमार की बातचीत को राजनीतिक हलकों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नीतीश कुमार के साथ कोलकाता और लखनऊ की यात्रा में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भी साथ रहने की संभावना है।


सनद रहे कि इसी माह 11 अप्रैल को नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ थे। 12 अप्रैल को नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात में विपक्षी एकता के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से उत्तर भारत में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने का अनुरोध किया था। अब नीतीश कुमार अपनी दिल्ली यात्रा के महज 11 दिन बाद उस अभियान को तेजी देने जा रहे हैं।

रविवार को पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने इसे खारिज न करते हुए कहा था कि समय आने पर सब बता देंगे। हालांकि कांग्रेस के बैनर तले ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को लाना बहुत आसान नहीं है। नीतीश कुमार की इस यात्रा की सार्थकता इन दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया से अगले कुछ दिनों में सामने आएगी।

Share:

  • उद्धव ने सत्यपाल मलिक के बहाने केन्द्र पर कसा तंज, बोले- महाराष्ट्र में कभी भी हो सकते हैं चुनाव

    Mon Apr 24 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Former CM Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central government) और महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के साथ ही भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। उन्होंने जलगांव के पाचोरा में एक जनसभा के दौरान रविवार को भाजपा सरकार (BJP government) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved