पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में एकसाथ पहुंचे, लेकिन दोनों के वहां पहुंचने के साधनों की चर्चा है.
दरअसल मामला यह है कि नीतीश कुमार यहां कार में सवार होकर पहुंचे तो वहीं सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में सीधे हेलीकॉप्टर से लैंडिंग की. यह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का निजी कार्यक्रम था.
सीएम नीतीश जिस तरह बार-बार मंच से कह रहे हैं कि आरजेडी के साथ जाने पर उनसे गलती हो गई और अब उनके साथ नहीं जाएंगे. अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे. इतना ही नहीं वो कई बार मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के तीन बार पैर छूने की कोशिश भी कर चुके हैं. उसको लेकर भी आरजेडी और तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved