
उज्जैन। आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी का शुक्रवार को जयकारों के बीच मंगल प्रवेश हुआ। वे मुनि मोक्षानंद विजयजी व साध्वी मंडल के साथ भैरवगढ़ की ओर से विहार कर आगर नाका पहुँचे जहां समाजजनों ने अगवानी की। यहाँ से प्रवेश जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए इंदिरा नगर जैन मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। इसी दौरान प्रदेश शासन ने आचार्यश्री को राजकीय अतिथि का दर्जा दिए जाने का आदेश भी प्रसारित किया। उनके मालवा क्षेत्र में रहने तक वे शासन के राजकीय अतिथि रहेंगे। जुलूस के इंद्रानगर मंदिर पहुंचने पर दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा को परिवारजन कांधे पर उठाकर धर्म सभा स्थल तक लाए। आचार्यश्री यहाँ इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश पिता राजबहादुर लोढ़ा की दीक्षा महोत्सव में शामिल होने आए हैं।
निगम में हुआ सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान
नगर निगम से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्रीमती मीरा बाई पति रमेश, श्रीमती सायबा बाई पति नवाब, फकरू पिता अल्लाबेली सफाई संरक्षक स्वास्थ्य विभाग का सम्मान एवं बिदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामचन्द्र कोरट, अपर आयुक्त आदित्य नागर उपस्थिति उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved