
डेस्क। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीरीज में एक और ट्रेन शामिल होने की तैयारी में है। खबर है कि हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से इंदौर (Indore) के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन आगरा होते हुए चलेगी। खबर के मुताबिक, ट्रेन का ट्रायल इसी महीने होने की संभावना है, जो कि नई दिल्ली से मथुरा के बीच होगा। आगरा कैंट (Agra Cantt) में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज 5-7 मिनट हो सकता है। आगरा रूट पर इस तरह यह पांचवीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की डिमांड आज से 6 महीने पहले उठी थी, जिसके बाद अब यह शायद पूरी होने की संभावना है। आगरा रूट पर फिलहाल चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इ्नमें भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस और वाराणसी वंदे भारत शामिल हैं। ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 70-80 प्रतिशत सीटें फुल रहती हैं।
रेलवे ने मथुरा में गोवर्द्धन परिक्रमा और गुरु पूर्णिमा मेला के चलते निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस सहित करीब चार जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज आगरा कैंट और मथुरा में होगा। यह 2-2 मिनट रुकेंगी। पीआरओ के मुताबिक, निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस, मुदरै-निजामुद्दीन एक्सप्रेस मथुरा में आठ और 10 जुलाई, निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस नौ व 11 जुलाई को आगरा कैंट व मथुरा, निजामुद्दीन-कन्याकुमारी 12 जुलाई को मथुरा, निजामुद्दीन-यशवंतपुर आठ, 10 और 12 जुलाई को मथुरा और आगरा कैंट में रुकेगी।
रेलवे बोर्ड को नई वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने तो यहां तक जानकारी दी है कि ट्रेन की एक रैक मिल भी चुकी है। इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि औसत गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। जनवरी 2025 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल देश भर के विभिन्न शहरों और क्षेत्रों को जोड़ने वाली 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved