img-fluid

NLIU के प्रोफेसर ने यौन शोषण के आरोप के बाद दिया इस्तीफा, CM शिवराज ने दिए जांच के आदेश

March 12, 2022

भोपाल । नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLIU) के कई स्टूडेंट्स (students) ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती (Prof Tapan Ranjan Mohanty) पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके केबिन के बाहर घेराव किया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इस मामले को लेकर मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निवास पर बैठक बुलाई गई. इस बैठक में एनएलआईयू के छात्रों का संगठन मुख्यमंत्री से मिला. डीजीपी और भोपाल के कमिश्नर को संबंधित शिक्षक के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साथ ही ये भी कहा है कि छात्रों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि जरूरी हुआ तो इस मामले में सीजेआई और हाई कोर्ट के जस्टिस से भी चर्चा की जाएगी.


कुछ स्‍टूडेंट्स ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि प्रोफेसर मोहंती अश्‍लील मैसेज भेजते हैं और भद्दी टिप्‍पणियां करते हैं और उन्‍होंने इस मैसेजेस को सबूत के तौर पर ‘सेव’ करके रखा है. इस बीच NDTV से बात करते हुए प्रो. मोहंती ने सभी आरोपों से इनकार किया. उन्‍होंने कहा, ‘निहित स्‍वार्थ के लिए कुछ लोग, स्‍टूडेंट्स का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. पिछले दो वर्ष में हमने ऑनलाइन क्‍लासेस आयेाजित की हैं, ऐसे में, मैं कैसे उनका उत्‍पीड़न कर सकता हूं. ये बिना किसी सबूत और आधार के लगाए गए बेबुनियाद आरोप है. मैं केवल निष्‍प्‍पक्ष जांच चाहता हूं. ‘

उधर, भोपाल के पुलिस कमिश्‍नर मार्कंड देवस्‍कर ने कहा है कि उन्‍होंने गर्ल स्‍टूडेंट्स के बयान लेने शुरू कर दिए हैं लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. संस्‍थान के पूर्व स्‍टूडेंट्स से भी संपर्क किया गया है.

Share:

  • UP Election जीतने के बाद अखिलेश यादव छोड़ेंगे करहल विधानसभा सीट, आजमगढ़ से सांसदी रखेंगे बरकरार

    Sat Mar 12 , 2022
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (Samajwadi Party President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी की करहल विधासभा सीट (Karhal assembly seat) छोड़ेंगे। वह आजमगढ़ (Azamgarh) से अपनी सांसदी बरकरार रखेंगे। वह राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका भी तलाशेंगे। इस्तीफा देने पर करहल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होगा। करहल सीट पर सपा के सोबरन सिंह यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved