img-fluid

एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब के साथ कोई सहमति नहीं बनी

October 14, 2022


चंडीगढ़ । सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL Canal) के मुद्दे पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में (In Chandigadh) हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में (In the Meeting of Chief Ministers) कोई सहमति नहीं बनी (No Agreement Reached) ।


बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हुई इस बैठक में एसवाईएल को लेकर पंजाब के साथ कोई सहमति नहीं बनी। सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल के निर्माण के लिए कहा है, उस पर भी पंजाब सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का निर्माण हमारे लिए जीवन मरण का सवाल है। अब मुख्यमंत्री इस विषय को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत से बात करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी के लिए पहले भी ट्रिब्यूनल बनाया गया था, उसके बाद 3 जजों का नया ट्रिब्यूनल बनाया गया लेकिन ट्रिब्यूनल के फैसले अनुसार पानी के लिए भी एसवाईएल का निर्माण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ कुछ और जरूरी मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।

घग्गर नदी के पानी को साफ करने के लिए दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत दोनों राज्यों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

  • इंदौर: समझौते के लिए भाजपा पार्षद के पति को थाने में बुलाया, सफाईकर्मियों ने जमकर पीटा

    Fri Oct 14 , 2022
    इंदौर। इंदौर (Indore) में एक भाजपा पार्षद के पति (BJP councilor’s husband) की थाने में पिटाई की गई जिसका विडिओ वायरल हो रहा है। पिटाई करने वाले सफाईकर्मी (sweeper) ही है, जिनका आरोप है कि पार्षद के पति ने एक महिला सफाईकर्मी के साथ दुर्व्यवहार (misbehavior) किया था। मामला राऊ नगर पालिका (Rau Municipality) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved