
वॉशिंगटन। यौन अपराधी (Sex Offender) जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) का मामला एक बार फिर चर्चा में है। कारण है कि हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने शुक्रवार को दिवंगत देह व्यापारी जेफ्री एपस्टीन के एस्टेट से प्राप्त तस्वीरों का दूसरा सेट जारी किया। इन 19 नई तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, पूर्व ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और फिल्म निर्माता वूडी एलन समेत कई जाने-माने राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियां दिखाई दे रही हैं। अब ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जारी इन तस्वारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स के द्वारा जारी की गई तस्वीर पर हल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि हाल ही में सामने आई तस्वीरें जिनमें वह देह व्यापारी अपराधी जेफरी एप्स्टीन के साथ दिख रहे हैं, ‘कोई बड़ी बात नहीं हैं। मीडिया ने उनसे इन तस्वीरों के बारे में सवाल किया, तो ट्रंप ने कहा कि मैंने इन्हें नहीं देखा, लेकिन हर कोई इस आदमी को जानता था। वह पाम बीच में बहुत मशहूर था। उसके पास हर किसी के साथ फोटो हैं। इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved