
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में चुनाव (Election) को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा का माहौल बना हुआ है. हाल ही में आई ह्यूमन राइट्स संगठन (Human Rights Organization) की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि अंतरिम सरकार के मुखिया बांग्लादेश में जल्दी चुनाव नहीं चाहते हैं. इस बीच यूनुस के करीबी ने दावा किया है कि अगला चुनाव देश के इतिहास का सबसे विश्वसनीय चुनाव होगा.
मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के करीबी ने कहा कि अगला आम चुनाव बांग्लादेश के इतिहास में ‘सबसे विश्वसनीय और शांतिपूर्ण’ होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरिम सरकार ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
सरकारी बांग्लादेश समाचार एजेंसी के अनुसार, यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को खुलना शहर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की. मुख्य सलाहकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले वर्ष अप्रैल के पहले पखवाड़े में होने हैं. ह्यूमन राइट्स एंड पीस फॉर बांग्लादेश के अध्यक्ष माजल मुरशिद ने हाल ही में आशंका जताई थी कि चुनाव एक बार फिर से टल सकते हैं क्योंकि अब तक चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.
मुरशिद ने अपने बयान में कहा कि 5 अगस्त 2024 के बाद से देश में एक साजिशनुमा माहौल बन गया है. सरकार ने अब तक जनता की मांग के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और सभी वर्गों को शामिल करने वाला चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी बीच डॉ. मुहम्मद यूनुस को एक असंवैधानिक तरीके से अंतरिम सरकार का मुखिया बना दिया गया, जबकि संविधान में ऐसी किसी अंतरिम सरकार का प्रावधान ही नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved