
इन्दौर । हिंदू युवतियों को झांसे में लेकर उनके साथ लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक युवक तो इसी मामले में जेल से छूटकर आया और दोबारा वही कृत्य करने लगा, मानो कानून और सजा का खौफ ही नहीं।
छोटी खजरानी में रहने वाले मकसूद खान के खिलाफ एक युवती ने एरोड्रम थाने में आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है कि मकसूद ने धार्मिक पहचान छुपाकर उससे बातचीत की और फिर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
पीडि़ता शादी में डेकोरेशन का काम करती है और मकसूद उसे वहीं मिला और पीडि़ता को कहने लगा कि उसकी बहन की शादी में भी वह उसी से डेकोरेशन का काम करवाएगा। उस दौरान मकसूद ने अपना नाम रमेश कुमावत बताया। 13 जनवरी को उसने पीडि़ता को धोखे से बिजासन मंदिर के पास बुलाया और कार में बैठाकर नशीला पदार्थ पिलाकर शोषण किया।
मकसूद के चक्कर में एक एएसआई के बेटे ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया, उसने सुसाइड नोट में मकसूद पर आरोप लगाया कि मकसूद ने पत्नी को उलझाकर परिवार व गृहस्थी खत्म कर दी। मकसूद पर सालभर पहले भी एक युवती का शोषण करने का आरोप लगा था। उस दौरान उसे जेल भी हुई थी।
इस्टाग्राम आईडी में अजमेर दरगाह पर कलावा बांधकर वजू करता दिखा
मकसूद की फेसबुक आईडी में एक वीडियो मिला है। हिंदूवादी मानसिंह राजावत ने बताया कि यह वीडियो अजमेर शरीफ की दरगाह का है, जिसमें मकसूद कलावा बांधकर वजू करता हुआ नजर आ रहा है। राजावत का कहना है कि मकसूद ने इनके अलावा भी कई युवतियों को शोषण और लव जिहाद का शिकार बनाया है। उधर मकसूद के कारण जहर खाने वाले एएसआई के बेटे की हालत में सुधार हो रहा है। मकसूद को पुलिस ने जेल पहुंचाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved