img-fluid

25 साल तक नो फ्यूल, पलक झपकते ही ला देगा ‘प्रलय’; अमेरिका का फोर्ड क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर कितना खतरनाक

January 12, 2026

डेस्क: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का USS Gerald R. Ford (CVN 78) केवल एक विमानवाहक पोत नहीं बल्कि अमेरिका की सैन्य और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक है. यह 1 लाख टन वजनी पोत समंदर की लहरों (Waves Ocean) को चीरते हुए आगे बढ़ता है और इसके सामने दुश्मन देशों (Enemy Countries) की निगाहें और रडार दोनों ही ठहर जाते हैं. मिसाइलों, लेजर गन और अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से लैस यह पोत अमेरिकी नौसेना का सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है.

फोर्ड क्लास पोत अपने पूर्ववर्ती निमित्ज़ क्लास से कई गुना उन्नत हैं. इसकी सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम (EMALS) है, जिससे विमानों को भाप की बजाय चुंबकीय तरंगों की मदद से लॉन्च किया जाता है.


    • मारक क्षमता: यह पोत एक दिन में 160 से 220 उड़ानें संचालित कर सकता है और इस पर 75 से अधिक लड़ाकू विमान तैनात रहते हैं, जिनमें F 35C और F/A 18E/F सुपर हॉर्नेट शामिल हैं. उन्नत तकनीक के कारण इसमें 700 से 1,000 कम सैनिकों की जरूरत पड़ती है, जिससे परिचालन लागत कम होती है.
    • A1B न्यूक्लियर रिएक्टर: दो शक्तिशाली परमाणु रिएक्टर इसे असीमित रेंज देते हैं और यह 25 साल तक बिना ईंधन भरे समंदर में रह सकता है.
    • दोहरी रडार प्रणाली: ‘डुअल बैंड रडार’ (DBR) दुश्मन की मिसाइल और विमानों को बहुत दूर से ट्रैक कर लेता है.

    लागत और मालिकाना हक
    फोर्ड क्लास दुनिया का सबसे महंगा सैन्य प्रोजेक्ट है. USS Gerald R. Ford (CVN 78) को बनाने में लगभग 13.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये) की लागत आई है. इसके अतिरिक्त अनुसंधान और विकास पर 5 बिलियन डॉलर खर्च किए गए.

    फोर्ड क्लास की वर्तमान स्थिति

    • USS Gerald R. Ford (CVN 78): सेवा में
    • USS John F. Kennedy (CVN 79): परीक्षण के अंतिम चरण में
    • USS Enterprise (CVN 80) और USS Doris Miller (CVN 81): निर्माणाधीन

    Share:

  • 'फिर होगी आंकड़ों की बाजीगरी', बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

    Mon Jan 12 , 2026
    नई दिल्ली: आगामी बजट सत्र (Budget Session) से पहले कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र सरकार (Central Government) की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. संसद के आगामी सत्र का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और अब से करीब 20 दिन बाद वित्त वर्ष 2026-27 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved