img-fluid

कोई भी जज हो उसको… मुसलमानों को कठमुल्ला कहने वाले जस्टिस शेखर यादव पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

September 21, 2025

नई दिल्‍ली । मुस्लिमों को कठमुल्ला(Muslims) जैसे शब्द कहकर विवादों में आए इलाहाबाद हाई कोर्ट(Allahabad High Court) के जज शेखर यादव (Judge Shekhar Yadav)की टिप्पणी पर पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़(Former CJI DY Chandrachud) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि कोई भी जज हो, उसको धर्मनिरपेक्ष रहना जरूरी है।

पूर्व सीजेआई से जब जस्टिस शेखर यादव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”कोई भी जज हो, उसको धर्मनिरपेक्ष रहना बहुत जरूरी है।” इसके अलावा, उन्होंने कैशकांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में भी टिप्पणी की। उन्होंने पूछा कि क्या पैसे उनके थे या फिर उनके घर से मिले थे? जज को पूरी सुनवाई का अवसर दिए जाने से पहले इस मुद्दे पर पहले से फैसला न करें। उन्होंने दो टूक कहा कि यशवंत वर्मा पर एफआईआर होनी चाहिए थी।


बता दें कि जस्टिस शेखर यादव ने 8 दिसंबर 2024 को विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में मुस्लिमों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा था कि इसे हिंदू बनाम मुस्लिम के रूप में पेश किया गया, लेकिन हिंदुओं ने अब तक कई सुधार किए हैं, जबकि मुस्लिमों ने ऐसा नहीं किया। हिंदुओं ने अपनी पुरानी प्रथाओं में कई बुराइयों का खात्मा किया है, लेकिन आप ऐसा क्यों नहीं करते।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत बहुसंख्यकों के हिसाब से ही चलेगा। इसके बाद उन्होंने कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं कहकर विवाद पैदा कर दिया था। इस पर विपक्षी दलों ने घोर आपत्ति दर्ज करवाई थी। विपक्ष ने मांग की थी कि कैशकांड में जस्टिस यशवंत वर्मा के साथ-साथ जस्टिस शेखर यादव पर भी महाभियोग चलाया जाए।

Share:

  • हेल्पलाइन पर 17 भाषाओं में कर सकते हैं शिकायत, NCH पर केंद्र सरकार ने बनाया खास सेक्शन

    Sun Sep 21 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (National Consumer Helpline) के इनग्राम पोर्टल (Ingram Portal) पर संशोधित जीएसटी दरों (GST Rates) से जुड़ी शिकायतों (Complaints) के लिए एक खास सेक्शन बनाया है। जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर से कई सामान और सेवाओं पर कर दरें घटाई हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक, इस पोर्टल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved