img-fluid

भोपाल में पूर्व उपराष्ट्रपति को रिसीव करने नहीं पहुंचे कोई मंत्री: दिग्विजय ने बताया VIP प्रोटोकॉल का उल्लंघन

November 21, 2025

भोपाल। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Former Vice President Jagdeep Dhankhar) के भोपाल दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति को भोपाल विमानतल पर कोई भी मंत्री लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने VIP प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं की एक ही रीति है यूज एंड थ्रो।

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ‘पूर्व उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ जी का भोपाल आगमन पर स्वागत है साथ ही ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के उच्च सदन में भाजपा आरएसएस के लिए एक तरफ़ा लड़ाई लड़ने वाले जगदीप धनखड़ जी को भोपाल विमान तल पर कोई भी सरकार का मंत्री रिसीव करने नहीं आया। एक तरह से ये व्ही आईपी प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है। कायदे से उन्हें रिसीव करना चाहिए था, जबकि धनखड़ जी आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं।’


पूर्व सीएम दिग्विजय ने आगे कहा कि ‘बात वही है भाजपा के नेताओं की एक ही रीति है use and throw. यानि इस्तेमाल करो और कूड़े दान में डाल दो फिर चाहे वो आरएसएस का ही फॉलोअर क्यों ना हो। सवाल ये है कि भाजपा ने जिन्हें उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद पर बैठाया वह व्यक्ति मामूली तो नहीं हो सकता और यदि धनखड़ जी उस पद के योग्य नहीं थे तो उन्हें क्यों उपराष्ट्रपति बनाया गया। मैंने पूर्व उपराष्ट्रपति जी का कुशलक्षेम जानने के लिए उनसे मिलने का समय माँगा था, अभी तक कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल मेरी सहानुभूति जगदीप धनखड़ जी के साथ है क्योंकि वे बड़े किसान नेता हैं और राज्यसभा में हमारे माननीय सभापति थे।’

आपको बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हैं। धनखड़ राजभवन में करीब साढ़े चार घंटे रुकेंगे। इसके बाद शाम को रवींद्र भवन पहुंचेंगे।, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे।

Share:

  • कांग्रेस ने सार्वजनिक कर दिया 'द नेहरू आर्काइव' ओपन-एक्सेस डिजिटल प्लेटफॉर्म

    Fri Nov 21 , 2025
    नई दिल्ली । ‘द नेहरू आर्काइव’ ओपन-एक्सेस डिजिटल प्लेटफॉर्म (‘The Nehru Archive’ open-access digital platform) कांग्रेस ने सार्वजनिक कर दिया (Congress made public) । कांग्रेस पार्टी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री, जवाहरलाल नेहरू से संबंधित लाखों पन्नों की सामग्री को पूरी तरह से डिजिटाइज कर सार्वजनिक कर दिया है। ‘द नेहरू आर्काइव’ नाम का यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved