img-fluid

नोबेल न सही ट्रंप को अब यहां से मिलेगा पीस प्राइज, 80 साल में होगा पहली बार

December 30, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इजराइल (Israeli) के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (PM Netanyahu) की फ्लोरिडा (Florida) में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान गाजा युद्धविराम और हमास को लेकर चर्चा हुई. इस बीच नेतन्याहू ने ट्रंप को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजराइल प्राइज फॉर पीस दिया जाएगा. यह ऐलान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को फ्लोरिडा में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद किया.

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सरकार ने राष्ट्रपति ट्रंप को इजराइल प्राइज फॉर पीस देने का फैसला किया है. ट्रंप पहले ऐसे गैर-इजराइली होंगे जिनको इस प्राइज से सम्मानित किया जाएगा. यह 80 सालों में पहली बार होगा जब यह पुरस्कार किसी गैर-इजराइली नागरिक को दिया जाएगा और साथ ही यह भी पहला मौका होगा जब शांति की कैटेगरी में यह सम्मान दिया जा रहा है.


नेतन्याहू ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को चौंकाने के लिए कई परंपराओं को तोड़ा है, इसलिए हमने भी एक परंपरा तोड़ने या नई परंपरा शुरू करने का फैसला किया है. 80 वर्षों में हमने कभी किसी गैर-इजराइली को इजराइल प्राइज नहीं दिया, लेकिन अब यह पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप को दिया जा रहा है. हमारे शिक्षा मंत्री ने लंच के दौरान औपचारिक रूप से घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को इजराइली और यहूदी लोगों के लिए उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा.

नेतन्याहू ने ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह इजराइल में सभी वर्गों की व्यापक भावना को सामने रखता है. लोग इजराइल की मदद और आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझा लड़ाई में आपके योगदान की सराहना करते हैं. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि यह पुरस्कार वाकई बहुत चौंकाने वाला है और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं.

इजराइल प्राइज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे परंपरागत रूप से विज्ञान, कला और मानविकी जैसे क्षेत्रों में योगदान के लिए इजराइली नागरिकों को दिया जाता रहा है. शांति की कैटेगरी में यह पुरस्कार पहले कभी नहीं दिया गया था. अब ऐसा पहली बार होने जा रहा है. जुलाई 2025 में इजराइल ने पुरस्कार के नियमों में संशोधन कर किसी विदेशी नागरिक को यह सम्मान देने की अनुमति दी, जिससे ट्रंप को यह पुरस्कार दिए जाने का रास्ता साफ हुआ है.

सीएनएन ने रिपोर्ट किया कि ट्रंप इजराइल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसी दौरान उनको इस सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री योआव किश ने फोन के जरिए बैठक में शामिल होकर औपचारिक रूप से ट्रंप को इस फैसले की जानकारी दी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वो समारोह में शामिल होने पर विचार करेंगे.

Share:

  • ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में शामिल होगा आयुष! WHO के साथ मिशन पर काम कर रही सरकार

    Tue Dec 30 , 2025
    नई दिल्ली: योग, आयुर्वेद और यूनानी अब सिर्फ़ भारत (India) की पहचान नहीं, बल्कि वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था (Global Health System) का हिस्सा बनने की दहलीज़ पर खड़े हैं. भारत सरकार पारंपरिक चिकित्सा (Treatment) पद्धतियों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए जिस रणनीतिक रास्ते पर आगे बढ़ रही है, उसका केंद्र अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved