img-fluid

‘मोदी के अलावा आतंकवाद को कोई नहीं…’, केरल से अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

July 12, 2025

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश समिति के नए कार्यालय मराजी भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी का झंडा फहराने के बाद एक पौधा भी लगाया. अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केरल (Kerala) का विकास चाहते हैं तो भाजपा का सरकार में आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विकसित भारत का सपना है. उन्होंने आतंकवाद (Terrorism) और पाकिस्तान (Pakistan) का भी जिक्र किया.


अमित शाह ने आरोप लगाया कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकारों ने केरल को राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए पनाहगाह बना दिया. उन्होंने कहा, ”अगर जनता केरल में बदलाव चाहती है, तो एलडीएफ या यूडीएफ इसे नहीं ला सकते, बदलाव लाने के लिए राजग और भाजपा को वोट देना होगा.” उन्होंने कहा कि केरल के राजनीतिक गतिविधि से हम वाकिफ हैं. केरल में एनडीए की सरकार बनानी है. हमारे प्रधानमंत्री विकसित भारत बना रहे हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री ने आतंकवाद और पाकिस्तान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अलावा कोई भी आतंकवाद को जवाब नहीं दे सकता है. हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को घुसकर मारा.”

Share:

  • तिरुपति मंदिर में गैर हिंदुओं के काम करने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई आपत्ति, बोले- 'उन्हें हिंदू देवी-देवताओं में...'

    Sat Jul 12 , 2025
    डेस्क: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को अपने जन्मदिन (Birthday) पर तिरुमाला की यात्रा के दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) में गैर-हिंदुओं (Non-Hindus) को नौकरी (Job) दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved