img-fluid

भाजपा में कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

July 06, 2024


अहमदाबाद । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा में कोई भी (No one in BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करता (Likes Prime Minister Narendra Modi) । अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ते तो अयोध्या उनका राजनितिक करियर खत्म कर देती । लोकसभा में विपक्ष के नेताराहुल ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बात कही ।


विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी… कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा… संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की… लेकिन इंडिया गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ? अहमदाबाद में राहुल की यह यात्रा न सिर्फ राजनीतिक, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अहमदाबाद दौरा शुरू होते ही हंगामा मच गया। दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही राहुल अहमदाबाद पहुंचे, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले जलाए। ये विरोध संसद में राहुल के कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

राहुल गांधी ने इस विरोध का जवाब अपने अंदाज में दिया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मैंने सोचा कि मोदीजी ने इसका उद्घाटन किया, लेकिन वहां अंबानी-अडानी तो दिखे, पर कोई गरीब नहीं था।”जेसीपी नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है…जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Share:

  • तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर अफसोस जताया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

    Sat Jul 6 , 2024
    नई दिल्ली । तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर (Over Tamil Nadu BSP President K. Armstrong’s Murder) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने अफसोस जताया (Expressed Regret) । राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख आर्मस्ट्रांग की क्रूर और घृणित हत्या से गहरा सदमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved