
पानीपत। कोरोना(Corona) के इस दौर में सबसे अधिक मारामारी ऑक्सीजन(Oxygen) के लिए हो रही है. ऐसे में पानीपत(Panipat) के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन (10 metric tons of oxygen) लेकर चला टैंकर गायब (Tanker Missing)हो गया है. पानीपत ड्रग कंट्रोलर (Panipat Drug Controller) ने बुधवार को टैंकर (Tanker) को सिरसा (Sirsa)के लिए भेजा था, लेकिन टैंकर गुरुवार शाम तक भी सिरसा नहीं पहुंचा.
इस मामले में ड्रग कंट्रोलर ने मतलौडा थाने की बिहौली पुलिस चौकी में टैंकर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, टैंकर के संबंध में जानकारी देने से अधिकारी बचते रहे. मतलौडा थाना प्रभारी से लेकर DSP और ड्रग कंट्रोलर एक-दूसरे पर टालते रहे. कोई अधिकारी टैंकर में भरी ऑक्सीजन की सही मात्रा तक नहीं बता सका.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved