img-fluid

गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए किसी को पहचान छिपाने की जरूरत नहीं : नरोत्तम मिश्रा

October 04, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि किसी भी धर्म के लोग any religion (people) देवी दुर्गा की पूजा (worship of goddess durga) कर सकते हैं और पंडालों (Garba pandals) में प्रवेश करते समय किसी को अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं (no need to hide identity) है. मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले माह गरबा आयोजकों को नवरात्रि के दौरान पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने के पहले लोगों के पहचान पत्र की जांच करने के लिए कहा था। नवरात्रि के आयोजन चार अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।


मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सुझाव दिया था कि लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान गरबा स्थलों पर प्रवेश की अनुमति पहचान पत्रों की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए। गृहमंत्री गरबा स्थलों में प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान पत्रों की जांच के बारे में तथा गरबा पंडालों के पास अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की दुकानों को हटाने की सोशल मीडिया पर वीडियो आधारित रिपोर्ट से संबंधित सवालों के उत्तर दे रहे थे. मिश्रा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

पहले लोगों के पहचान पत्रों की जांच करें
मिश्रा ने कहा, ‘पंडालों के मुद्दे पर, विशेष रूप से गरबा आयोजकों से कहा गया था कि वे पंडालों के अंदर प्रवेश करने से पहले लोगों के पहचान पत्रों की जांच करें. मैंने उस समय भी लोगों से कहा था कि अगर वे मां (दुर्गा) की पूजा करना चाहते हैं तो किसी भी धर्म का व्यक्ति अलग से कर सकता है, लेकिन अगर वे यहां (गरबा पंडाल) में आना चाहते हैं तो उन्हें अपनी पहचान बतानी चाहिए, पहचान छिपाने की जरूरत नहीं है.’ नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान पारंपरिक गरबा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Share:

  • कांग्रेस नेता पटोले ने लंपी वायरस के लिए चीतों को बताया जिम्मेदार, BJP ने किया पलटवार

    Tue Oct 4 , 2022
    मुंबई। देश के अधिकांश राज्यों में लंपी वायरस (lumpy virus) का कहर जारी है. इस वायरस के चपेट में लाखों की संख्या में बेजुबान जानवर (millions of wild animals) आ चुके हैं. वहीं इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Maharashtra Congress state president) नाना पटोले (Nana Patole) ने लंपी वायरस के लिए केंद्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved