उज्जैन। आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज (RD Gardi Medical College) में भर्ती ढांचा भवन निवासी मरीज मोहनलाल पंवार की मौत ब्लेक फंगस से नहीं हुई है। उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव्ह (Corona report positive) थी और उसे निमोनिया था। शुगर अधिक होने के कारण हालत गंभीर बनी हुई थी। इसी के चलते मरीज की मौत हुई है।
मरीज के परिजनो को कहा गया था कि यदि उन्हे लगता है कि मौत ब्लेक फंगस (Blake fungus) से हुई है,तो उसका पोस्टमार्टम करवा लो। हमने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है। वहीं डेथ ऑडिट की रिपोर्ट भी देखी जा सकती है। जिसमें स्पष्ट है कि मरीज को ब्लेक फंगस थी ही नहीं। यह रैपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर की गलती है,जिसे मरीज के परिजन आधार बना रहे हैं।
यह दावा किया है आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ नैत्र सर्जन और कोविड के नोडल अधिकारी डॉ.सुधाकर वैद्य ने। चर्चा में उन्होने कहाकि वे इस बात का खण्डन कर रहे हैं कि मोहनलाल पंवार को ब्लेक फंगस बीमारी थी। मोहनलाल को दो दिन पूर्व शा.माधवनगर से हमारे यहां शिफ्ट किया गया था। रैपिड रिस्पांस टीम के किसी डॉक्टर ने पर्चे पर लिख दिया था कि मरीज को ब्लेक फंगस है। यह लिखने के पूर्व आरआरटी ने किसी ईएनटी स्पेशलिस्ट को नहीं दिखाया और न ही राय ली।
बहुत रिस्की है एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन
डॉ.वैद्य के अनुसार एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन अनसेफ है। इसका सीधा असर किडनी पर होता है। इस इंजेक्शन को ब्लेक फंगस के मरीज को देने से पूर्व पूरी जांचें होती है जिसमें करीब 20 घण्टे लगते हैं। मरीज की फिटनेस महत्वपूर्ण स्थान रखती है। मरीज की किडनी की जांच करवाई जाती है। जांच रिपोर्टआने के बाद उसे ड्रिप लगाई जाती है। इसके बाद टेस्ट ड्रग दिया जाता है। इसके करीब 15 घण्टे बाद देखा जाता है कि कोई रिएक्शन तो नहीं है? नहीं होने पर उक्त इंजेक्शन के लगातार डोज दिए जाते हैं। यह रामबाण औषधि नहीं है।
एक मरीज को लगाना बंद किए
डॉ.वैद्य के अनुसार एक मरीज के परिजन सूरत से इंजेक्शन लाए थे। तीन इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की किडनी पर असर आ गया। इस पर तत्काल निर्णय लिया गया और एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन लगाना बंद कर दिया। हमारे लिए मरीज की जान सबसे महत्वपूर्ण है। अभी भर्ती 34 मरीजों में से 30 के इंजेक्शन प्रशासन के मार्फत आ गए हैं। लेकिन इन सभी की किडनी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। आज दोपहर बाद रिपोर्ट आने पर सभी को उक्त इंजेक्शन दिया जाएगा,लेकिन इसके पूर्व जांच प्रक्रिया से ये लोग गुजरेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved