img-fluid

पेमेंट के पते नहीं, 10 करोड़ की सडक़ के टेंडर जारी

December 08, 2023

इंदौर।  नगर निगम  (Municipal Corporation) में चर्चित ठेकेदार पप्पू भाटिया की आत्महत्या (Suicide) के मामले को लेकर गहमागहमी बनी हुई है और रुके हुए पेमेंट को लेकर ठेकेदारों ने काम करने से इनकार तक कर दिया। इसी बीच आचार संहिता के बाद निगम ने लक्ष्मी मेमोरियल (Lakshmi Memorial) से अटल द्वार (Atal Dwar) तक साढ़े दस करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ के टेंडर फिर जारी किए हैं।


करीब 15 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम हो रहे हैं, लेकिन कई के टेंडर जारी करने के बाद भी ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं और इसी के चलते कई मामले अधूरे पड़े हैं। इनमें रावजी बाजार थाने से लेकर सोनकर धर्मशाला तक बनने वाली सडक़, पलासिया पुल के चौड़ीकरण का मामला, रीगल से नेहरू प्रतिमा तक सडक़ सौंदर्यीकरण और कई अन्य कार्य खजाना खाली होने के चलते शुरू नहीं हो पा रहे हैं। आज निगम जनकार्य विभाग ने लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार तक बनने वाली 80 फीट चौड़ी सडक़ के लिए साढ़े दस करोड़ का टेंडर जारी किया है। वहीं दूसरी ओर कल ही ठेकेदारों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात कर कहा था कि पहले पुराना भुगतान करा दिया जाए, ताकि ठेकेदार बचे कामकाज जैसे-तैसे पूरे कर सकें।

Share:

  • वीआरएस ले चुके निगम अफसर ने कल लौटाई गाड़ी, कमीशन के लालच में करवा डाले करोड़ों के काम

    Fri Dec 8 , 2023
    इंदौर (Indore)। निगम के चर्चित ठेकेदार पप्पू भाटिया द्वारा की गई आत्महत्या के बाद अन्य सभी ठेकेदार जहां आक्रोश में हैं, वहीं कल भी उन्होंने महापौर और आयुक्त से मिलकर अपनी परेशानी बताई। दूसरी तरफ कुछ माह पूर्व वीआरएस ले चुके निगम अधिकारी अशोक राठौर ने कल भाटिया द्वारा दी गई महिन्द्रा एसयूवी 700 गाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved