
नलखेड़ा। शासन एक ओर ग्राम पंचायत स्तर पर हाट बाजार बनाने की योजना पर कार्य कर रही है वही दूसरी ओर नगरीय क्षेत्र में आज तक हाट बाजार नहीं बन पाया है। नतीजन मुख्य मार्ग पर हाट-बाजार लगने से दुकानदार, ग्राहक व राहगीर सभी परेशान होते रहते हैं। नलखेड़ा एक ग्रामीण परिवेश का नगर है जहाँ लगभग 100 ग्रामों के ग्रामीण खरीददारी करने पहुंचते है। यहाँ प्रति शनिवार हाट बाजार लगता है। पूर्व में यह हाट बाजार चौक बाजार में लगा करता था। उसके बाद गणेश चौराहा व पुलिस थाने के सामने होता हुआ वर्तमान में पुरानी मंडी रोड़ पर लगाया जा रहा है। वर्तमान में जिस स्थान पर प्रति शनिवार हाट बाजार लगता है, वह मार्ग लगभग आधे नगरवासियों के आने जाने का प्रमुख मार्ग है। साथ ही इसकी चौड़ाई भी अधिक नही है। ऐसे में हाट बाजार में आने वाली दुकाने सड़क के दोनों ओर लग जाने के बाद सड़क पर मात्र 5 से 7 फिट का स्थान शेष रह जाता है। इस शेष स्थान पर हाट बाजार में खरीदी करने आने वाले ग्राहक भी सही ढंग से खरीदी के दौरान खड़े नहीं रह पाते हैं ऊपर से मार्ग पर निकलने वाले राहगीरों का दबाव अलग होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved