img-fluid

‘आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सेफ नहीं’, ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का पाकिस्तान को मैसेज

June 24, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत (India) के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु (Shri Narayan Guru) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर कहा – दुनिया ने हाल ही में ये भी देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है. ऑपरेशन सिन्दूर ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है. हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत देशहित में जो भी सही है, उसके हिसाब से कदम उठाता है. हमने साबित कर दिया की आतंकवादियों के लिए कोई भी ठिकाना सेफ नहीं है. हमारी सेनाओं ने भारत में बने हथियारों से लड़ कर दुश्मनों को 22 मिनट में घुटने पर ला दिया. आने वाले समय में Made In India पूरी दुनिया में गूंजेगा.


कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है. एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए. 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक है, उतनी ही प्रासंगिक है.100 साल पहले वो मुलाकात, सामाजिक समरसता के लिए, विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्यों के लिए आज भी ऊर्जा के स्रोत की तरह है. इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं और महात्मा गांधी जी को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

पीएम मोदी ने श्री नारायण गुरु के आदर्श की बातों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इनकी बातें पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी है. जो लोग देश और समाज की सेवा के संकल्प पर काम करते हैं श्री नारायण गुरु उनके लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. आप सभी जानते हैं कि समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग से मेरा क्या नाता है और इसलिए आज भी जब मैं समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए निर्णय लेता हूं तो मैं गुरु देव को जरूर याद करता हूं. भारत की विशेषता है कि हमारा देश जब भी मुश्किलों के भंवर में फंसता है तो कोई न कोई महान विभूति देश के किसी कोने में जन्म लेकर समाज को नई दिशा दिखाता है. कोई समाज के आध्यात्मिक उत्थान के लिए काम करता है, तो कोई सामाजिक क्षेत्र में समाज सुधारों को गति देता है. श्री नारायण गुरु ऐसे ही महान संत थे.

Share:

  • तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद Vijay Verma को मिला नया प्यार, इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट

    Tue Jun 24 , 2025
    डेस्क: एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर काफी खबरों में रहते हैं. विजय का एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) के साथ काफी समय तक अफेयर (Affair) रहा. दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की गई. विजय और तमन्ना लव लाइफ के बारे में अक्सर बात करते थे. लेकिन फिर उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved