img-fluid

कोई भी राजस्व न्यायालय बंद नहीं होगा, शासन का यूटर्न

July 18, 2025

प्रमुख सचिव ने जारी किया स्पष्टीकरण

इंदौर। शासन (Government) को तहसीलदारों (Tehsildars) के विरोध के चलते यूटर्न (U-turn) लेना पड़ा और प्रमुख सचिव राजस्व ने स्पष्ट किया कि कोई भी राजस्व न्यायालय (revenue court) को बंद नहीं किया जाएगा और वे पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।


जिन 12 जिलों में तहसीलदारों से राजस्व न्यायालय और लॉ एंड ऑर्डर का काम अलग-अलग कराने का फैसला किया गया। वहां पर शुरुआती दौर में 31 जुलाई तक यह व्यवस्था लागू रहेगी और जो कमियां सामने आएगी उसे सुधारकर 1 अगस्त से प्रदेश में लागू करेंगे। उक्त तहसीलों को मर्ज करने का भी तहसीलदार संघ ने विरोध किया, जिसके चलते कल आश्वासन मिला कि कोई भी कोर्ट कम नहीं की जा रही है। दरअसल, राजस्व आयुक्त के पत्र से यह भ्रम की स्थिति बनी, जिसमें कहा गया था कि न्यायालय तहसीलदार और न्यायालय नायब तहसीलदार को इंटिग्रेट कर सिर्फ एक ही तहसीलदार न्यायालय रखा जाएगा और सभी उपतहसीलों को तहसील कार्यालयों में समायोजित किया जाएगा, जिसके चलते राजस्व न्यायालयों की संख्या घटना तय था और इंदौर सहित प्रदेशभर में इसका विरोध भी किया गया।

Share:

  • इंदौर : रालामण्डल अभयारण्य के 100 मीटर के दायरे में ही नहीं मिलेगी अनुमति

    Fri Jul 18 , 2025
    एक किलोमीटर का ईको सेंसेटिव झोन करने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं इंदौर। रालामण्डल (Ralamandal) अभयारण्य (Sanctuary) को लेकर हमेशा ही भ्रामक आदेश वन विभाग (Forest Department) के साथ-साथ नगरीय विकास और आवास मंत्रालय भी जारी करता रहा है। 247 हेक्टेयर में रालामण्डल फैला है और फिलहाल 100 मीटर के दायरे में ही अनुमति नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved