
जबलपुर। शहर में होने जा रहे नगरनिगम चुनाव एक तरफ जोर पकड़ते जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहें रहवासी चुनाव का बहिष्कार कर रहें है, शहर के सुखसागर ब्लू कॉलोनी ललपुर के रहवासी क्षेत्र में विकास नहीं होने के चलते क्षेत्र वासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि भरी गर्मी में क्षेत्री मेें लोग पानी कि एक-एक बँूद के लिए तरसे तो बरसात में पूरा क्षेत्र जलभराव होने से परेशान है, बारिश से कॉलोनी कि सड़कें जलमग्न हो गई है, लोगों के घरों में पानी भर रहा है। जिसने जनप्रतिनिधियों के कामोंं की पोल खोल कर रख दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved