
भोपाल (Bhopal) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में कांग्रेस बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है. इस जीत से कांग्रेस (Congress) के नेताओं में भारी उत्साह और खुशी नजर आ रही है. वहीं इस कांग्रेस के इस शानदार प्रदर्शन के बीच पार्टी नेताओं से ऑपरेशन लोटस को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Veteran leader Digvijay Singh) ने जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कटाक्ष किया है.
‘वहां कोई सिंधिया नहीं’
जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि क्या कर्नाटक में कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस या फिर प्लान बी का कोई खतरा है तो इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, “प्लान बी खरीद फरोख्त, बीजेपी के पास कई कॉर्पोरेट्स का पैसा है. अगर हजार करोड़ खर्च कर लेंगे तो ऑपरेशन लोटस हो सकता है. वहां कोई सिंधिया नहीं है, वहां मजबूत कांग्रेसी हैं.”
बीजेपी नेताओं पर तंज
वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस से सरकार गिराने पर भी उन्होंने जवाब दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा, “जो लोग वहां गए थे देखिए उनका हश्र क्या हुआ है, कई नेताओं को तो बीजेपी ने टिकट भी नहीं दिया है.” इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में भी भारी जीत का दावा किया है.
कर्नाटक में कांग्रेस बंपर जीत की तरफ
बता दें कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिनमें कांग्रेस भारी मतों से जीत की तरफ बढ़ रही है. वहीं बीजेपी को 60 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस के खाते में 135 से ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. इन दोनों के अलावा जेडीएस 20 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. वहींअन्य के खाते में 4 सीटें आती दिख रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved